Lips Care At Home In Hindi | खूबसूरत होंठ के टिप्स:
चेहरे में सबसे कोमल और मुलायम अंग होता है होंठ। होंठ न सिर्फ चेहरे की खुबसूरती को तय करते हैं बल्कि होंठों से ही चेहरे के हाव-भाव का भी पता लगता है। आँखों और होंठों की प्रतिक्रिया से किसी व्यक्ति के मनोभावों को समझा जा सकता है।
होठों का फटना, होठों के काले होने के सबसे बड़े कारणों में हैं- सूरज की हानिकारक यू वी किरणें , धूम्रपान , एलर्जी , हार्मोन असंतुलन , निर्जलीकरण , विटामिन और फैटी एसिड की कमी और बढ़ती उम्र।
होठों का फटना, होठों के काले होने के सबसे बड़े कारणों में हैं- सूरज की हानिकारक यू वी किरणें , धूम्रपान , एलर्जी , हार्मोन असंतुलन , निर्जलीकरण , विटामिन और फैटी एसिड की कमी और बढ़ती उम्र।
होंठों का कालापन हर मनुष्य के लिए शर्म का विषय होता है, खासतौर पर महिलाओं के लिए जो गुलाबी होंठ पाने की चाहत रखती हैं। होंठों के कालेपन के कई कारण होते हैं। कुछ महिलाएं खराब क्वालिटी के लिपस्टिक नियमित तौर पर प्रयोग में लाती हैं और इससे भी होंठों के कालेपन का ख़तरा बना रहता है।
होंठ की स्वास्थ्य टिप्स:
बादाम का तेल:
नींबू के रस और बादाम के तेल को मिश्रित करें। इस मिश्रण का प्रयोग सोने जाने से पहले अपने होंठों पर करें। इसे सारी रात अपने होंठों पर रहने दें। इससे आपके काले होंठ उजले होंगे तथा उन्हें पोषण भी प्राप्त होगा।
मॉइश्चराइज:
लिपस्टिक से होंठ ड्राई होते हैं इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा होंठों को मॉइश्चराइज करें। इसके लिए पेट्रोलियम जैली, लिप बाम, नारियल या जैतून के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
जामुन:
कुछ ख़ास तरह के जामुन जैसे स्ट्रॉबेरी एवं रास्पबेरी होंठों को रंगत देने की क्षमता रखते हैं। कुछ रास्पबेरी,शहद और एलो वेरा लें और अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को होंठों पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और उसके बाद धो दें।
तेल:
कुछ ख़ास प्रकार के तेल जैसे टी ट्री आयल,लौंग का तेल,सरसों तथा जैतून का तेल होंठों को चमकदार बनाने के लिए काफी उपयोगी हैं। इन सभी तेलों में जैतून के तेल को सबसे बेहतरीन और होंठों के लिए सबसे कम हानिकारक माना जाता है। इनमें से किसी भी तेल को होंठों पर लगाएं और रातभर छोड़ दें।
विटामिन :
अच्छा स्वास्थ्य और आकर्षक त्वचा पाने के लिए सबसे असरदार तरीका है- पौष्टिक आहार। इसलिए विटामिन ए, बी और सी से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करें। इससे होंठ तो कोमल और गुलाबी बनेंगे ही साथ ही बीमारियों से भी दूर रहेंगे।
- पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं।
- धूम्रपान नही करे।
- शहद, नींबू और ग्लिसरीन को मिला कर होंठ पर लगाएं।
- सोते समय होंठों पर मक्खन की मालिश करने से होंठ गुलाबी होंगे।
- गुलाब की पंखुडियों को दूध में भिगोकर रख दें फिर इसका पेस्ट बनाकर होंठ पर लगाएं।
- लिपस्टिक के बदले लिप ग्लॉस होंठों पर लगाएं।
- चम्मच तुलसी की पत्तियों का रस 2 चम्मच गुलाब जल में मिला लीजिये।
- इससे रोजाना दिन में 2 बार होठों पर मालिश कीजिये।
- टमाटर के रस में बराबर की मात्रा में दूध की ताज़ी मलाई मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ नहीं फटते हैं।
- और नर्म व मुलायम बने रहते हैं।